न्यूज वाणी ब्यूरो
किशनपुर/फतेहपुर- प्रशासन की लाख शक्ति के बाद लाकटाउन में भी मौरंग का अवैध खनन हो रहा है ताजा मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव का है जहां पर रविवार देर रात दो पक्षों में अवैध मौरंग का ढेर दूसरे के जमीन में लगाने को लेकर विवाद हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार किशनपुर क्षेत्र के रोशनपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा रात के अंधेरे में मोरंग का खनन किया जाता है और दूर-दूर तक सप्लाई भी किया जाता है ऐसा ही कुछ रविवार रात हो रहा था तभी खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव निवासी इनैत उल्ला शादाब और सोहेब पुत्रगण हेद्दू समेत शयबू पुत्र शाहिद दूसरे की जमीन पर रात के अंधेरे में यमुना की कोख से अवैध मोरंग का खनन कर ढेर लगाने लगे तो जमीन मालिक कमलेश पाल पुत्र सीताराम व उसके दादा हरछठ पाल पुत्र स्वर्गीय शिव मोहन पाल ने रोका तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जिसके बाद उपरोक्त चारों खनन माफियाओं ने कमलेश पाल व उसके दादा हरछठ पाल को गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से पीट दिया एवं जान से मारने की धमकी देकर चले गएइसके बाद तहरीर के आधार पर किशनपुर पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
Next Post