आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस कर्मियों को दिलाई गई शपथ देश समाज विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही गई

न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी फतेहपुर- कोतवाली परिसर में आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई जिसमें कहा गया कि आतंक पैदा करने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगर के कोतवाली परिसर में आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह ने पुलिस कर्मचारियों को शपथ दिलाई जिसमें विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ने की बात कही गई शपथ में कहा गया कि कोई भी व्यक्ति समाज में भय और आतंक पैदा करने की कोशिश करेगा तो पुलिस उसका मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी बताते चलें कि 21 मई वर्ष 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की इसी दिन हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से यह दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है इस मौके पर एसएसआई बृजेश कुमार सिंह कस्बा इंचार्ज अरविंद सिंह यादव एस आई इजहार अहमद हेड कांस्टेबल शाहनवाज सहित कोतवाली परिसर के सभी अधिकारी और पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.