डीएम व एसपी ने कोविड़ अस्पताल का किया निरीक्षण कोविड हास्पिटल के निरीक्षण दौरान चिकित्सक से वार्ता करते डीएम-एसपी

न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने जनपद में कोरोना पाजिटिव मरीजों के लिए सक्रिय किये गये कोविड़ एल्बम एल-1 फेसिलिटी थरियांव, द्वितीय पैसिलिटी सेन्टर आश्रम पद्धति विद्यालय खासमऊ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान दोनो अधिकारियों ने पेयजल, विद्युत, शौचालय, साफ-सफाई व बाउण्ड्रीवाल को घूम-घूमकर देखा। डीएम ने एल-1 हास्पिटल के सम्बद्ध प्रथम अतिरिक्त फैसिलिटी सेन्टर इलाहाबाद पालिटेक्निक कालेज खागा को बनाया है। निरीक्षण के दौरान एल-1 फैसिलिटी में 15 मरीज भर्ती पाये गये। अस्पताल में मरीजों एवं तैनात डाक्टरों के लिए किचेन, साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, 24 घंटे विद्युत आपूर्ति, वैकल्पिक व्यवस्था के रूप जनरेटर आदि की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। अस्पताल में कोरोना मरीजों की समुचित देखभाल के लिए आवश्यक देखभाल सुनिश्चित की गयी है। इसके साथ ही इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि मेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। इसी क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में लाक डाउन के अनुपालन तथा निर्धारित समय सीमा के अन्दर बाजार संचालन को सुनिश्चित करने के लिए शाम पांच बजे संयुक्तरूप से भ्रमण किया गया। आमजन से अपील की गयी कि सभी लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए केसों के मद्देनजर अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। अपने चेहरों को मास्क/फेस कवर से अवश्य ढकें। नियमित हैण्डवास करें तथा हर दूसरे व्यक्ति से कम से कम दो मीटर की शारीरिक दूरी बनाये रखें। दोनो अधिकारियों ने लोगों से लाकडाउन के नियमों के पालन व अन्य बचाव की बावत चर्चा भी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.