रायबरेली। डलमऊ ( संवाददाता) इंतजार सिंह की खास रिपोर्ट। यह मामला हमीर मऊ ग्राम सभा का है जहां पर लोगों ने प्रमुख सचिव को एप्लीकेशन देकर अवगत कराया था कि बिजली का पोल पूरी तरह से नीचे से टूट गया है। जिससे जान माल का खतरा चौबीसों घंटे बना रहता है। बिजली विभाग लाइनमैन संविदा कर्मी देखने के लिए आए और वहां पर ग्रामीणों से 50 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से नए खम्भे लगवाने के या बनवाने के लिए वसूल कर ले गए लेकिन अभी तक दुबारा वापस लौट कर कोई भी नहीं आया और ना कोई कार्यवाही की गई ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है जेई राजीव यादव को फोन करके अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है उन्होंने वहां पर संविदा कर्मी को भेजा लेकिन अभी तक ना कोई खंभा गड़ा ना उन पर कोई कार्यवाही की गई जेई राजीव यादव का अगर यही रवैया रही तो कई लोगों की जान भी जा सकती है। इस समय लोग गर्मी में चिलचिलाती धूप में लोगबाग जब अपने घर पहुंचते हैं तब बिजली का लो वोल्टेज का रोना आए दिन बना ही रहता है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन जेई राजीव यादव इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।