28 मई को पूर्ति विभाग कार्यालय का व्याप्त भ्रष्टाचार पर किया जायेगा घेराव-राजेश चैहान मासिक बैठक में भाग लेते किसान यूनियन के पदाधिकारी
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक लगभग दो माह बाद तीसरे माह में गुरूवार को नहर कालोनी में आहूत की गयी। जिसमे सामाजिक दूरी का अनुपालन किया गया। बैठक में पूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान ने कहा कि पूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं गांव, गरीबों को राशन दिलाने के लिए 28 मई को डीएसओ कार्यालय पर बेमियादी महापंचायत लगायी जायेगी। गुरूवार को दो माह के अन्तराल में तीसरे माह की मासिक बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चैहान ने शिरकत की। बैठक में गांव-गांव से आये किसानों ने पूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का विस्तार से मुद्दा उठाया। इस पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि बडे दुःख की बात है कि जिले के विधायक इसी विभाग के राज्यमंत्री हैं और उनके कार्यकाल में जिला स्तर पर आपूर्ति कार्यालय में भ्रष्टाचार बडे पैमाने पर फल-फूल रहा है। उन्होने कहा कि निःशुल्क चावल वितरण में पूर्ति विभाग ने करोड़ों रूपये का घोटाला कर दिया है। चना वितरण में भी घोटाला कराया जा रहा है। एक किलो चना के स्थान पर आइ सौ ग्राम ही दिया जा रहा है। वह भी गीला करके तौल की जा रही है। उन्होने कहा कि संगठन गांव-गरीब को राशन दिलाने के लिए उनके कार्ड बनवाने पर जोर दे रही है। उन्होने कहा कि गांव-गांव सभी के कार्ड बनाये जायें और महामारी के बीच लाकडाउन के दौरान सभी को राशन मुहैया कराया जाये। उन्होने पूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 28 मई को कार्यालय पर बेमियादी पंचायत लगाने का ऐलान किया। उनके ऐलान का उपस्थित किसानों व पदाधिकारियों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह, देवनारायण पटेल, दीपक गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।