कानपुर। उर्सला अस्पताल में मरीज़ों को हो रही असुविधाओं और अनियमितताओं को लेकर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने उर्सला निदेशक उमा कांत को एक ज्ञापन सौंपा और अस्पताल में मरीजो की किसी भी प्रकार की परेशानी को दूर करने की उनसे मांग की। इस दौरान विधायक अमिताभ बाजपेई ने निदेशक से ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम समाजवादी लोग हमेशा गरीबो के लिए ही काम करते आ रहे हैं कई दिनों से उर्सला में एमआरआई मशीन खराब पड़ी हुई है, एक्सरे मशीन खराब हैं आईसीयू में एसी नही चल रहे जिससे मरीजो को परेशानी हो रही है जनरल वार्ड में कूलर व ठंडा पानी की सुविधा नही है गरीबो के इलाज के लिए जांचों के लिए एमआरईआई की मशीन बन्द है ओपरेशन के नाम पर डॉक्टरों द्वारा ऐसी फीस ली जाती है जो सरकारी नही है कुत्ता काटने का इंजेकशन न होने की शिकायत मिली थी कई बार तो हमने ही अपनी जेब से मरीजो को पैसा दिया है लेकिन निदेशक का कहना है कि इंजेकशन मौजूद है हम समाजवादी लोग हमेशा से ही गरीबो के लिए ही काम करते आ रहे हैं जो भी होगा हम अपनी विधायक निधि से भी हर सम्भव गरीबो का इलाज करवाएंगे। योगी सरकार से अपील करते है कि गरीब मरीजो को सरकारी अस्पताल में उपलब्ध कराए जिससे उनका उचित इलाज हो सके और उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस कार्य मे वह राजनीति न कर समाज के हित में काम करे। मुख्य रूप से उपस्थित अमिताभ बाजपेई, नीरज सिंह, मोनू गुप्ता, बब्लू मल्होत्रा, कुलदीप यादव, व हरिओम पांडे आदि लोग मौजूद रहे।