बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के उमरी मजरे पंडित पुरवा गांव में मामूली बात पर दिव्यांग की लाठियों से पीटकर व ईंटों से कूचकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, घटना के बाद से गांव में तनाव है। हत्या के विरोध में गांव के नुक्कड़ पर स्थित सारी दुकानें विरोध में बंद रहीं।
उमरी मजरे पंडित पुरवा के निवासी दिव्यांग युवक देवकली मिश्रा उर्फ शिकारी की बाइक से गांव का ही 12 वर्षीय साइकिल सवार बालक दुर्गेश घायल हो गया। इसकी सूचना पाकर सत्यम के पिता राकेश अवस्थी ने अपने साथियों के साथ पहले खेत पर जाकर देवकली के परिजनों की लाठी-डंडों से पीटा। इसके बाद देवकली को रास्ते में लाठियों से पीटा और जब वह लहुलुहान होकर गिर गया तो उसके सिर व चेहरे को ईंटों से कूचकर मार डाला। हत्या के इस मामले में पुलिस की कई टीमों ने पूरी रात छापेमारी की। सुबह तक पुलिस ने हत्या में शामिल रामलखन पुत्र मनीराम, रामू पुत्र दयाशंकर, मनीष पुत्र दयाशंकर व रमाकांत पुत्र लल्ला अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर, गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद जब देवकली का शव गांव में पहुंचा तो फिर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पूरे गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, विरोध स्वरूप गांव के बाहर की सभी दुकानें बंद थी।