कोरोना वायरस के चलते घरों में सादगी से अदा की गयी ईद की नमाज मस्जिदें रहीं पूरी तरह से बंद-एक दूसरे से गले भी नहीं मिले लोग
न्यूज वाणी ब्यूरो/ सुनील कुमार पालीवाल
फिरोजाबाद- बीते दिन चांद का दीदार होने के बाद आज बहुत ही सादगी से ईद का पर्व मनाया गया। इस दौरान जहां मस्जिदों की नमाज पूरी तरह से बंद रही वहीं घरों में बहुत ही सादगी से मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की और अल्लाह से कोराना वायरस के खात्मे की दुआयें मांगी। हालांकि मस्जिदें भी पूरी तरह से बंद रहीं लेकिन उनके अंदर रहने वाले पांच लोगों ने नमाज अदा की ज्ञात हो कि हर वर्ष ईद का पर्व पूरे माह रोजे रखने के बाद ईदगाह व शहर की अन्य मस्जिदों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर उठाये गये कदम के चलते लोगों ने अपने अपने घरों में ही नमाज अदा की और न ही किसी से गले मिले। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे चिर परिचितों को मोबाइल से शुभकामनायें देने का सिलसिला चलता रहा। वहीं शहर के गांधी पार्क चैराहा सहित कई चैराहों पर पुलिस के चाक-चैबंद प्रबंध रहे