नगर निगम सफाई कर्मचारियों का हुआ शानदार सम्मान हंस परिवार द्वारा श्री हंस सत्संग मंदिर पर हुआ आयोजित
न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद- देश में घोषित लॉक डाउन के दौरान सुहागनगरी में मानव उत्थान सेवा समिति के प्रणेता सदगुरू देव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से हंस परिवार द्वारा श्री हंस सत्संग मंदिर प्रभारी सुधा बाई जी एवं नीलगंगा बाई जी के साथ मदालसा बाई जी के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओ की मुख्य भूमिका में कार्य करने वाले नगर निगम फिरोजाबाद के सफाई कर्मचारियों का श्री हंस सत्संग मंदिर पर मास्क पहनाकर और टोपी लगाकर पीत दुपट्टा से सम्मान किया गया साथ ही शहर के बीच प्रमुख हाईवे नगला भाऊ स्थित मीरा चैराहे से जिला मुख्यालय तक हाईवे पर साफ सफाई करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों को मास्क और टोपी लगाकर सम्मानित करने के साथ ही कर्मचारियों को समिति द्वारा एक एक छाता भी प्रदान किया गया जिससे वह ऐसी चिलचिलाती धूप में अपना बचाव रखते हुए हाईवे की साफ सफाई कर सकें इस दौरान सफाई नायक योगेश सरन द्वारा समिति की भूरि भूरि प्रशंसा की कहा कि ऐसा सम्मान हमारे कर्मचारियों का पिछले सात वर्षो में कभी किसी के द्वारा नहीं किया गया। वे मानव उत्थान सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों का भी अपने शब्दों से सम्मान करते हैं। इस दौरान मुख्य रुप से डायल 100 प्रभारी चालक हरगोविंद के साथ, मानव सेवादल से मनोज कुमार, उमेश राठौर, विकाश वर्मा, संतोष, पुष्पराज और बहिन सीमा का विशेष सहयोग रहा इसके अलावा ईएमटी एम्बुलेंस चालकों और पुलिसकर्मियों को भी मास्क और टोपी का वितरण करने के साथ ही नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज को भी जरूरतमंदों को वितरित कराने के लिए कुछ मास्क व टोपी आदि दिए गए