न्यूज वाणी ब्यूरो/अभिषेक तिवारी
सीतापुर- दिनांक-27 मई को जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम शिविर कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें जिलाधिकारी ने कोविड-19 वायरस को फैलने से रोकने के संबंध में घोषित लाकडाउन के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये बाहर से आने वाले श्रमिकों की स्क्रीनिंग के समय उनसे राशन कार्ड के विषय में जानकारी अवश्य की जाये तथा जिनके पास राशन कार्ड नही हैं उन्हें सूचीबद्ध करते हुये 02 माह हेतु अस्थाई राशन कार्ड जारी कराया जाये। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि अगले माह के राशन वितरण के लिये आवश्यक प्रबंध कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि उचित मूल्य की दुकानों पर तौल मशीनों की शतप्रतिशत स्टाम्पिंग समय से करायी जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को स्क्रीनिंग के समय राहत किट वितरित की जा रही है जिसमें आटा, चावल, दाल, चना, आलू, मसाले, तेल इत्यादि सम्मिलित करते हुये कुल 32 किलो सामग्री दी जा रही है। इसके अतिरिक्त उन्हें प्राथमिकता के आधार पर अस्थाई राशन कार्ड जारी किये जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं। बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Prev Post