न्यूज वाणी ब्यूरो/अफरोज आलम
रायबरेली/डलमऊ- कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के दौरान बाहर प्रदेशों से अपने घर आए श्रमिकों की स्थिति तथा शासन द्वारा गरीबों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग विशेष सचिव नोडल अधिकारी उदय भानु त्रिपाठी बुधवार को डलमऊ नगर पंचायत समेत विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को जल्द से जल्द सुधार लाने के लिए अपने अधीनस्थों को जमकर फटकार भी लगाई है। बुधवार को विशेष सचिव सर्वप्रथम डलमऊ नगर पंचायत के डल पार्क में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। कम्युनिटी किचन सुविधाओं से ले सही लेकिन भोजन के रखरखाव एवं सामग्री बिखरा हुआ देखकर संबंधित अधिकारियों के पेच कसे। विशेष सचिव ने एसडीएम को निर्देशित किया कि कम्युनिटी किशन में सोशल डिस्टेंस विशेष ख्याल रखा जाए गरीबों को हुई भोजन दिया जाए बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को कम्युनिटी किशन के आस-पास प्रवेश न दिया जाए। इस दौरान उन्होंने निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक भी की उन्होंने बताया कि बाहर प्रदेशों से आए श्रमिकों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाए किसी भी हाल में घरों से बाहर परदेसी ना भूमि इस महामारी का बचाव ही इलाज है। इसके बाद प्रमुख सचिव क्वॉरेंटाइन सेंटर न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज पहुंचे यहां पर श्रमिकों से पूछा कि सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इस पर श्रमिकों ने सहमति जताई। इसके बाद क्षेत्र के मखदूमपुर गांव पहुंचे जहां पर होम को क्वॉरेंटाइन हुए लोगों से बातचीत कर सरकार द्वारा दी जा रही खाद्य सामग्री के संबंध में श्रमिकों से पूछताछ की। इस मौके पर ऊपजिलाधिकारी सविता यादव, तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी अमित सिंह नायब तहसीलदार विनोद कुमार चैधरी व नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित ब्रजेश दत्त गौड़ , सभासद सहित कई आशा बहुऐ मौजूद रही