सेवाभाव के लिए हमेशा याद आएंगे संतोष कुमार!

न्यूज वाणी ब्यूरो/सुनील कुमार पालीवाल
फिरोजाबाद- ऑल इंडिया फेयर प्राइज शाॅप डीलर्स एसोसिएशन के फिरोजाबाद महानगर अध्यक्ष एवं उचित सस्ते गल्ला विक्रेता संतोष कुमार सिंह के 17 मई 2020 को अचानक निधन से न सिर्फ राशन विक्रेता बल्कि पूरा शहर स्तब्ध हो गया है। उनके परिवार में पत्नी मंजू देवी सहित 3 पुत्रों में कुलदीप सिंह, संदीप सिंह, गुरूदेव सिंह है। विदित हो कि नया रसूलपुर निवासी संतोष कुमार (63) जब राशन वितरण का काम करते थे, 16 मई को अचानक कमजोरी की शिकायत हुई। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घर पर आराम करने की सलाह दी। वही लाॅकडाउन की वजह से लोगों को परेशानी न हो इसलिए वे राशन दुकान पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत राशन वितरण करते रहे थे। केंद्र एवं राज्य सरकार के राशन को बाटने के लिए लगातार काम करते रहे, जिसकी वजह से 12 घंटे काम करने के चलते उनके स्वास्थ्य पर वितरीत असर पड़ता रहा। उन्होंने डाॅक्टर को दिखाकर दवा ले ली थी और अगले दिन फिर वे राशन वितरण करने दुकान पर पहुंच गए थे। संतोष कुमार का स्वास्थ्य बिगडने की खबर उनके पुत्र संदीप सिंह को मिली, वे उसी दिन दिल्ली से फिरोजाबाद पहुंचे और अपने पिता को सरोजिनी नायडू अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले गए। 4-5 डाॅक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें हाई वीपी के साथ हार्ट एटैक पड़ा, अफसोश उन्हें बचाया नहीं जा सका। स्वर्गीय संतोष कुमार जी को हंसमुख स्वभाव, मिलनसारिता और सेवाभाव की वजह से हर समाज के लोग सम्मान की नजर से देखते थे। उनके निधन पर राशन एसोसिएशन से जुडे राशन विक्रताओं ने 2 दिन शहर की अपनी दुकानें बंद रखकर श्रदधांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि समाजसेवी संतोष कुमार के पुत्र संदीप सिंह दिल्ली में एक्सप्रेस ग्रुप एवं ईएमएस न्यूज एजेंसी के विशेष संवाददाता है और वे भारत सरकार से अधिमान्य पत्रकार भी है। संदीप दिल्ली से ही मध्यप्रदेश सरकार को भी कवर करते हैं। संदीप के पिता के निधन की खबर मिलते ही दिल्ली एवं केंद्र सरकार के मंत्रियों, अधिकारियों और मीडिया से जुडे कई लोगों ने उन्हें फोन पर शोक संवेदनाये व्यक्त की। पत्रकार संदीप के पिता के निधन पर एक्सप्रेस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सनत जैन, एक्सप्रेस न्यूज के संपादक सौरभ जैन, भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य बलदेवराज गुप्त, ट्राई चेयरमैन आईएएस आर.एस.शर्मा, आईएएस प्रवीण कृष्ण, आईएएस एस.एस.यादव, आईएएस अमित मोहन, आईएएस नितिन शाक्या, आईपीएस अजित सिंह, भाजपा प्रवक्ता बिजय सोनकर शास्त्री, प्रवीण शंकर कापूर, सांसद हंसराज हंस, सांसद अनिल बलूनी, श्याम जाजू, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री प्रभुराम चैधरी, पूर्व सांसद शरद यादव, कांग्रेस से संदीप दीक्षित, फिरोजाबाद सांसद चंद्रसेन जादोंन, विधायक मनीष असीजा, युसुफी स्टील टेडर्स भोपाल के मैनेजिंग डायरेक्टर शब्बीर हुसैन, दैनिक भास्कर डीबी स्टार भोपाल के संपादक योगेश पांडे, राष्टीय मासिक पत्रिका पुलिसवाला के प्रधान संपादक मुकेश वाहने, मध्यप्रदेश और महाराष्ट से प्रसारित दैनिक जगप्ररेणा के प्रधान संपादक आशीष वर्मा, न्यूज एडीटर और अधिवक्ता मुस्ताअली बोहरा, मप्र कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष आशूतोष बिसेन, श्रीजी एक्सप्रेस ग्रुप के एडिटर सौरभ, खरी न्यूज के एडिटर विनय द्विवेदी सहित कई लोगों ने फोन पर शोक सवेदनाये व्यक्त की, साथ श्रदधासुमन अर्पित किए। लाॅकडाउन की वजह से ऐसे कई लोग अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके और उन्होंने फोन कर शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया तथा ईश्वर से मृतात्मा की शांति और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। वहीं पत्रकार संदीप ने अपने सभी रिश्तेदारों, परिचितों और शुभचिंतको से गुजारिश की है। वे सभी लॉकडाउन के नियमोें का पालन करते हुए अपने घरों से ही शोक सवेदनाये व्यक्त करे। स्वर्गीय संतोष कुमार की आत्मा की शांति के लिए गंगा पाठ का आयोजन परिवार के 5 सदस्य 29 मई को करेंगे, और उन्हें चाहने वाले सभी लोगो ने निवेदन है कि वे सभी 2 मिनट का समय निकाल कर अपने घरों से ही श्रदधासुमन अर्पित करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.