न्यूज वाणी ब्यूरो/ज्योति सिंह
बाँदा- घायल युवक को उसके परिजन संबंधित चैकी मिले कर घटना की जानकारी देने पहुंचे तो चैकी इंचार्ज ने घायल और से परिजन को बिना कार्रवाई के ही बैरंग वहां से वापस कर दिया इसके बाद परिजनों के द्वारा घायल युवक को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत खुटला मोहल्ले का है जहां देर रात मामूली विवाद के चलते युवक को दबंगों के द्वारा चाकू मारकर घायल कर दिया गया है पूरी जानकारी देते हुए घायल युवक की बहन ने बताया कि रात में मोहल्ले के रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा पिताजी के साथ हाथापाई कंी जा रही थी जब मेरे भाई उन्हें बचाने के लिए गया तो उन लोगों के द्वारा भाई के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया गया जिसमें मेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है जब हम अपने भाई को घायल अवस्था में लेकर कालवनगंज चैकी पहुंचे तो चैकी इंचार्ज के द्वारा हम लोगों को अभद्र टिप्पणी करते हुए वहां से भगा दिया गया उसके बाद हम अपने भाई को घायल अवस्था में लेकर जिला अस्पताल आए हैं जहां उसका उपचार किया जा रहा है लेकिन डाक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया है बाँदा पुलिस के इस रवैया को देखते हुए यदि मेरे भाई कुछ हो जाता है तो मैं चैन से नहीं बैठूंगी इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है इससे कहीं ना कहीं यह साबित होता है कि संबंधित चैकी की पुलिस उन आरोपियों से मिली हुई है जिसकी वजह से उनके ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।