फतेहपुर। न्यूज वाणी अलविदा की नमाज को लेकर लोगों मे असमंजस्य रहा जिसके चलते शहर के अधिकांश मस्जिदों मे अलविदा की नमाज अदा नहीं की गयी। जबकि तमाम मस्जिदों मे रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को मानते हुए नमाज-ए-अलविदा की अदा की गयी बाद नमाज नमाजियों ने मुल्क मे अमन, चैन, तरक्की तथा आपसी नफरत को मिटाने के लिए अल्लापाक से हांथ उठाकर आजिजी के साथ दुआएं मांगी। इस बार रमजान माह को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों मे असमंजस्य बना हुआ है जिसको लेकर कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग शहर काजी सैदुल इस्लाम अब्दुल्ला के फरमान पर जिले के तमाम मस्जिदों मे नमाज-ए-अलविदा अदा की गयी। जबकि काजीए शहर फरीद उद्दीन कादरी के फरमान के बाद मुस्लिम समाज का एक गुट मस्जिदों मे शुक्रवार की नमाज अदा की और अलविदा की नमाज 15 जून को अदा करने की बात कही। जिसके चलते तमाम मस्जिदों मे नमाज-ए-अलविदा नही अदा की गयी। वहीं जिन मस्जिदों मे नमाज-ए-अलविदा अदा की गयी वहां के नमाजियों ने मुल्क मे अमन, चैन, तरक्की तथा आपसी नफरत को मिटाने के लिए अल्ला पाक से हांथ उठाकर आजिजी के साथ दुआएं मांगी। वहीं अलविदा की नमाज को लेकर मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मी लगे रहे।