भ्रष्ट अधिकारियों को सीएम द्वारा किये गये निलम्बन पर लोजपा ने जतायी खुशी

फतेहपुर। न्यूज वाणी लोकजन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं खाद्य सलाहकार समिति के सदस्य धर्मेन्द्र मिश्रा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि गेहूं खरीद एवं खाद्य विपणन मे हो रही गड़बड़ियों को संज्ञान मे लेते हुए शासन द्वारा जिलाधिकारी एवं खाद्य विभाग के अन्य अधिकारियों के निलम्बन की कार्यवाही की गयी। सरकरार के इस निर्णय पर उन्होनें सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित पुस्तकालाय भवन मे पत्रकारों से वार्ता करते हुए लोजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं खाद्य सलाहकार समिति के सदस्य धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा धान एवं गेहूं क्रय मे भ्रष्टाचार की आ रही शिकायतों को केन्द्रीय खाद्य एवं वितरण मंत्री रामविलास पासवान एवं सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ को अवगत कराया गया था शिकायतों का संज्ञान लेते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री पासवान ने सर्तकता टीम की जांच अपर आयुक्त संतोष कुमार से करायी थी जिसकी रिपोर्ट अपर आयुक्त ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को सौंपते हुए दोषियों पर कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की। वहीं लोक जन शक्ति पार्टी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम शंकर शुक्ला द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए गृह मंत्रालय एवं प्रदेश सरकार के शिकायती पार्टल पर अपलोड की गयी थी। सूबे के मुखिया ने भ्रष्टाचार एवं किसानों से खरीद न किये जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, खाद्य एवं विपणन अधिकारी घनश्याम वर्मा, पीसीएफ के जिला प्रबंधक, एग्रो जिला प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों को निलम्बित कर भ्रष्टाचार करने वालों को कड़ा सन्देश दिया है। श्री मिश्रा ने भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने पर जांच अधिकारियों एवं सीएम आदित्यनाथ को बधाई देते हुए प्रदेश सरकार की जमकर सराहना की। इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष कमला कान्त तिवारी, अनिल पासवान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.