न्यूज़ वाणी ब्यूरो/विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- वैश्विक महामारी के चलते लगे लॉक डाउन में प्रवासी मजदूर अपने घर अपनो की चाह में लौट रहे है ऐसे में भूखे प्यासे असहाय गरीब मजदूरो की मदद के लिए आगरा के प्राथमिक शिक्षकों द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन के क्रम में विगत एक सप्ताह से कोरोना आपदा से उपजे संकट से पीड़ित प्रवासी मज़दूर,यात्रियों और राहगीरों को लगातार राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं। इनर रिंग रोड टोल प्लाजा से इस भीषण गर्मी के मौसम व प्रतिकूल यातायात व्यवस्था से त्रस्त प्रतिदिन हजारों संकटग्रस्त मज़दूर अपने परिवार सहित भूखे-प्यासे घर की पलायन कर रहे है। रविवार 31 मई को इस विषम परिस्थिति में आगरा के परिषदीय बेसिक शिक्षकों ने पारस्परिक सहयोग से लगातार सातवें दिन इनररिंग रोड टोल प्लाजा, ISBT व अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों को सीधी मदद पहुँचाने का एक सराहनीय कार्य किया गया।लॉक डाउन-4 के अंतिम दिवस दिनांक 31 मई को प्रातः 7.30 बजे से ही इनररिंग रोड टोल प्लाजा, कुबेरपुर से विभिन्न परिवहन साधनों व पैदल गुजर रहे मज़दूरों, महिलाओं, छोटे बच्चों को खाद्य सामग्री, फल, पेयजल, फेस मास्क व हैंड सेनेटाइजर आदि का वितरण कर एक सराहनीय व अतुलनीय कार्य कर देश सेवा का परिचय दिया है। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से अभय यादव, श्री हरिओम, श्री प्रदीप, उमेश यादव, मुकेश कुमार वर्मा, रामवीर सिंह, अजीत सिंह नौहवार, मांगीलाल गुर्जर, दिगम्बर सिंह, देवेंद्र यादव, अजय सिंघल, राजेश यादव, आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी शिक्षको ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए सेवा कार्य किया।