किसान यूनियन अन्नदाता के युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा मंडी समिति के पास स्थित खान फर्टिलाइजर्स किसानों का खुलेआम शोषण कर रहा

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
रामपुर- आज को भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा मंडी समिति के पास स्थित खान फर्टिलाइजर्स किसानों का खुलेआम शोषण कर रहा है यह ना सिर्फ नकली दवाई बीज बगैरा बेच रहा है बल्कि असली बीज और दवाई वगैरा के पैसे लेकर किसानों को ठग रहा है मार्च के महीने में चमरौआ के 2 किसानों मुर्तजा अली और इकरार हुसैन ने इस दुकान से 5 किलो खरबूजे का बीज खरीदा था दुकान मालिक ने उन लोगों को यह कहकर भेज दिया था कि इसमें बहुत ज्यादा खरबूजा आएगा और अच्छी क्वालिटी का भी होता है लेकिन 2 महीने बीतने के बाद भी किसानों की फसल में कोई भी फल नहीं लगा तो किसानों ने दुकान मालिक से शिकायत की जिस पर दुकान मालिक ने किसानों को धमकाकर भगा दिया इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता द्वारा प्रधानमंत्री से लेकर कृषि अधिकारी तक शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई उन्होंने चेतावनी दी अगर जल्दी ही किसानों की समस्या का समाधान करके दुकानदार ने नुकसान की भरपाई नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता दुकान के सामने बेमियादी धरना देगी और दुकान में तालाबंदी करेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.