महारानी अहिल्याबाई की जयंती पर किया गया सेवा कार्य

न्यूज़ वाणी ब्यूरो
विष्णु सिकरवार ब्यूरो
आगरा- हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बघेल समाज द्वारा महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
परंतु इस बार का कार्यक्रम थोड़ा भिन्न रहा क्यूँकि कोरोना के इस भीषण संकट काल में समाज द्वारा सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य में गरीब, असहाय,मजदूर व जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया गया। माता अहिल्याबाई के चित्र पर माल्यर्पण करके बघेल समाज के लोगों ने संकल्प लिए कि वह आज रात आठ बजे अपने- अपने घर पर दीपक जलाएंगे। कार्यक्रम के आयोजक दीप बघेल का कहना है कि इस वर्ष हमने कार्यक्रम को किसी धूमधाम के साथ आयोजित न करके, कोरोना के संकट काल में जरूरतमंदों को समर्पित किया है। जोकि निश्चित रूप से राजमाता महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी के सिद्धांतों पर खरा उतरने का प्रयास है। राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के योगदानों से आज पूरा समाज खुद को गौरवान्वित महसूस करता है। नानेश्वर बघेल कुंज मंदिर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे दीप बघेल, बंटी बघेल, पार्षद पति रघु पंडित, सत्यप्रकाश अग्रवाल, जॉन पॉल, हेम सिंह बघेल, सुभाष बघेल, हरी बघेल, कुशल पाल, रोहित चंदेल, योगेंद्र बघेल, अनिल बघेल, लोकेंद्र बघेल, कान्हा बघेल, महेंद्र बघेल, विनोद बघेल एवं मंदिर के महंत गोविंद वशिष्ठ भी मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.