फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी जाफरगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत चोरी के शक पर दबंग ईंट भट्ठा मालिक ने अपने अन्य दो साथियों के साथ ईंट भट्ठा दलित मजदूर को तीन दिन तक बंधक बनाकर बुरी तरह मारापीटा जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक मजदूर को छुड़ाया तथा साथ ही ईंट भट्ठा मालिक को हिरासत मे ले लिया। गंभीर हालत मे मजदूर को ले जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के घेरा गांव निवासी सोहनलाल उर्फ भगत रैदास (बसपा कार्यकर्ता) 34 वर्ष सोमवार को किसी काम के लिए गांव के ईंट भट्ठा गया था उसी शाम पड़ोसी गांव इन्दौर के ईंट भट्ठा मालिक शक्ति सिंह अपने अन्य दो साथी के साथ भगत रैदास के घर पहुंचे और अपने साथ ले आये। उधर काफी देर बीत जाने पर जब वह घर नही पहंुचा तो परिजनों ने शक्ति सिंह के ईंट भट्ठे पहुंचे जिस पर उनको यह कहकर वापस कर दिया कि दूसरे दिन घर आ जायेगा परन्तु मंगलवार को भी जब वह घर नही आया तो परिजन दोबारा शक्ति सिंह के घर पहुंचे तो किसी काम से बाहर भेजने का बहाना बनाकर घर वालों को वापस भेज दिया। बुधवार को परिजनों को यह जानकारी लगी कि ईट भट्ठा मालिक शक्ति सिंह ने चोरी के आरोप मे भगत अपने निजी नलकूप मे बंधक बनाकर रखा है जहां उसकी बेहरमी से पिटाई की जाती है। जब परिवार वाले नलकूप जा रहे थे तो कुछ दबंगों ने उन्हें वापस कर दिया। शक होने पर परिजनों ने पीआरवी 100 डायल कर दिया जिस पर चांदपुर थाने की पीआरवी नलकूप पहुंची तभी नलकूप से ईट भट्ठा मालिक शक्ति सिंह भागने लगा जिसे पुलिस ने दबाकर पकड़ लिया। पुलिस ने जब अंदर जाकर देखा तो भगत रैदास मरणासन्न स्थिति मे पड़ा था तथा उसके हांथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे। पुलिस ने अपने आला अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए गंभीर हालत मे भगत को अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गयी। उधर जाफरगंज थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व नशे की हालत मे ईट भट्ठे मालिक शक्ति सिंह ने सोनी की चैन चोरी चली गयी थी इसी के शक पर शक्ति सिंह व उसके साथियों ने उसे बंधक बनाकर उसे मारापीटा जिससे उसकी मौत हो गयी। उधर पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस मे बसपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह एडवोकेट, जिला प्रभारी वकील अहमद, बीर प्रकाश लोधी पहुंचे और कड़े शब्दों मे घटना की निन्दा करते हुए कहा कि कार्यकर्ता की हत्या के मामले को राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को अवगत करा दिया गया है। जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि योगी सरकार मे दलितों का उत्पीड़न हो रहा है बसपा सरकार बनते ही अपराधियों को सबक सिखाया जायेगा।
Next Post