नासिक। गोवा में छुट्टियां मनाकर आ रहे 35 साल के संपत महाले सेल्फी लेने के लिए रास्ते में एक झरने के पास रुके। तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वह 700 फीट की खाई में जा गिरे। उन्हें बचाने पहुंची टीम तब हैरान रह गई जब देखा कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी संपत को मामूली चोटें ही आई थीं। उन्हें अब नासिक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि संपत अपने परिवार के साथ गोवा में छुट्टियां मनाकर वापस आ रहे थे। रास्ते में सिंधुदुर्ग के अंबोली घाट इलाके में वह एक झरने के बाद सेल्फी लेने के लिए रुके। तभी पत्थर से उनका पैर फिसला और वह 700 फीट नीचे खाई में जा गिरे। उन्हें बचाने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट टीम स्थानीय लोगों की मदद से रस्सियों के सहारे खाई में उतरे।