सचिन ने खून से पत्र लिख की लल्लू की रिहाई की मांग

न्यूज वाणी ब्यूरो
रामपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिला सचिव जीशान पाशा बंटी के आवास पर आयोजित की गई जिसमे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की गिरफ्तारी पर रोष प्रकट किया गया। निर्णय लिया गया कि अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ जिले में कांग्रेसी आवाज बुलंद करेंगे। बैठक के पश्चात कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन त्रिवेदी ने राज्यपाल को अपने खून से पत्र लिख कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग की है। सचिन ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि की पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक सकुशल पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने 1000 बसों की व्यवस्था की थी जिसकी अगुवाई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू कर रहे थे। वे लॉक डाउन के दौरान लगातार मजदूरों के बीच रहकर उनके लिए भोजन व अन्य आवश्यक सहायता कर रहे थे। परंतु प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से घबराकर बदले की भावना से अजय लल्लू को गिरफ्तार कर अलोकतांत्रिक तरीके जेल भेज दिया जो निंदनीय है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने की स्वतंत्रता है परंतु लॉक डाउन के दौरान सेवा भाव से काम कर रहे अनेको कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को लगातार फर्जी मुकदमे कर जेल भेजा जा रहा है जिससे लोकतंत्र की मूल भावना को आघात पहुंचा है। सचिन ने मांग की है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू से मुकदमे हटाकर बिना शर्त अविलंब रिहा किया जाए जिससे आम जनमानस का लोकतंत्र में विश्वास बना रहे और आम आदमी भी इस महामारी के दौरान मजदूरो की मदद को बिना डर आगे आ सकें। इस अवसर पर जिला सचिव जीशान पाशा बंटी, आदिल हुसैन,मोहम्मद सलमान और आकिब हुसैन भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.