नवागत थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने संभाला चार्ज।

न्यूज वाणी ब्यूरो/अनुराग
शाहजहांपुर/मीरानपुर- पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चिनप्पा द्वारा जिले में किए गए भारी फेरबदल के बाद दिलीप सिंह भदौरिया के स्थान पर हरपाल सिंह बालियान ने अपना चार्ज संभाल लिया। चार्ज संभालते ही हरपाल सिंह बालियान ने सख्त तेवरों में कहा कि अपराधी सावधान हो जाएं जुआ व सट्टा कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे होगी। इस दौरान नेशनल हाईवे 24 हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले भारी जाम के विषय में गंभीर दिखाई दिए बालियान ने बताया इस संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता हुई है। मीटिंग में वार्ता के बाद हुलासनगरा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों और बीच में डिवाइडर बनवाने का कार्य किया जाएगा व दोनों तरफ पुलिस ड्यूटी लगाकर वाहनों को लाइन से पास कराया जाएगा।जिससे काफी हद तक जाम से निजात मिल जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.