जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने मौरम बालू के ट्रैक्टरों को थाने की सुपुर्दगी में देकर एफआईआर दर्ज कराने के दिए निर्देश
न्यूज वाणी ब्यूरो/रईस उदीन
हमीरपुर- आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा राठ/गोहांड की तरफ जाते समय जलालपुर में मौरम बालू के दो ओवरलोड ट्रैक्टर दिखाई देने पर जिलाधिकारी ने तत्काल गाड़ी रुकवाकर दोनों ट्रैक्टरों को जलालपुर थाने की सुपुर्दगी में देकर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रकों के रॉयल्टी पेपर / एमएम-11 को भी देखा जिसमें सभी पेपर सही व ट्रक अंडरलोड पाए गए।
02-गोहांड में एक व्यक्ति ( नगर पंचायत सफाई कर्मी) के कोरोना वायरस/ कोविड-19 से पॉजिटिव /संक्रमित पाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गोहांड के सम्बन्धित क्षेत्र/ कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि कंटेन्मेंट जोन में सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर सख्ती से निगरानी रखी जाए, कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर आ जा नही सके इस दौरान उपजिलाधिकारी सरीला , पुलिस क्षेत्राधिकारी सरीला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।