न्यूज वाणी ब्यूरो/एच एन आजमी
मऊ- आज के 32 साल पूर्व मऊ व सोनभद्र को जिला बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले में मऊ जनपद सोनभद्र से काफी आगे निकल गया। सोनभद्र में अब तक केवल 9 रोगी ही मिले जबकि मऊ में इसकी संख्या 50 तक पहुंच गई हैं। इसमें एक की मौत भी हो चुकी हैं। इससे जनपदवासियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। यहां हर दिन प्रवासी मजदूर आ रहें हैं और अपने साथ कोरोना भी ला रहें हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना हैं कि यहां के सभी मरीज ठीक हो सकते हैं। बशर्ते वे क्वारन्टाइन के नियमों का सख्ती से पालन करें। मगर देखा जा रहा हैं कि संक्रमित मरीजों के परिजन कवारंटाइन के बाद भी घर में रहने के बजाए इधर-उधर घूम रहे हैं। नगर क्षेत्र के भटकुआं पट्टी में जिस दम्पत्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके परिजन भी कवारंटाइन में रहने के बजाए इधर-उधर घूमते देखे गए।
Next Post