न्यूज वाणी ब्यूरो/संजीव शर्मा
इटावा- इटावा की शिक्षिका युवा कवयित्री एवं लेखिका ज्योति अग्निहोत्री श्नित्याश् द्वारा रचित ष्परिधि के उस पारष् ई-काव्यसंग्रह का भव्य ऑनलाइन लोकार्पण समारोह दिनांक 31 मई 2020 को ष्विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारतष् के तत्वावधान में जय-जय काव्यचित्र शाला के भव्य दिव्य आयोजन में किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार आ०डॉ० राजेश कुमार जैनश्जी थे।कार्यक्रम संरक्षक आ०डॉ०राहुल शुक्ल श्साहिलश्जी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व जनचेतना ट्रस्ट भारत एवं आ०कौशल कुमार पांडेय आस जी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विश्व जन चेतना ट्रस्ट भारत, रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ आ०श्मुसकानश्जी ने माँ सरस्वती जी की वंदना की सुमधुर प्रस्तुति से किया।तदुपरांत आ०श्नित्याश्जी ने पं०नरेन्द्र शर्मा जी द्वारा लिखे स्वागत गीत से समस्त विद्वद्जनों का कार्यक्रम में हार्दिक स्वागत किया। ज्योति अग्निहोत्री श्नित्याश्द्वारा रचित ष्परिधि के उस पारष् ई काव्य संग्रह का लोकार्पण वरिष्ठ साहित्यकार आ० डॉ०भगवत स्वरूप शुभम जीष् ने किया।काव्य संग्रह का विमोचन करते हुए उन्होंने पुस्तक को सार्थक तथा रचनाओं को भावप्रधान एवं हृदयस्पर्शी बताया। ष्परिधि के उस पारष् पुस्तक के विमोचन की कड़ी में समर्पित भाव से अपना उत्तरदायित्व निभाने के लिए कौशल कुमार पाण्डेय आस जी ने अपने करकमलों से ज्योति अग्निहोत्री श्नित्याश् को ष्वागीश्वरी पुंज अलंकरणष् से अलंकृत किया । उन्होंने कहा कि यह काव्यसंग्रह समाज का मार्गदर्शन करने में अपनी भूमिका रखेगा। इस अवसर पर छंदगुरु ष्आ०शैलेन्द्र खरे सोम जीष् एवं संस्था के सभी राज्यों के अध्यक्षों की उपस्थित ने कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। ज्योति अग्निहोत्री नित्या ग्राम बुआपुर पोस्ट मुगलपुर नरैनी जनपद इटावा के श्री सुखदेव प्रसाद अग्निहोत्री की पुत्रवधू एवं श्री धीरज अग्निहोत्री की पत्नी हैं। ज्योति अग्निहोत्री वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय रीतौर(अंग्रेजी माध्यम) ब्लॉक भरथना जनपद इटावा में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के साथ समाजसेवी डॉ.सुशील ष्सम्राटष् प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सेवा समिति व गीतकार श्री पंकज शुक्ल प्राणेश,साहित्यकार श्री संजय सिंह राजपूत श्भव्यश्,श्री विष्णु सिंह जादौन,अतुल शर्मा, कैप्टन जय शंकर झा, श्री किशन दूबे,रामजी शुक्ला, भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी इकाई के सुधीर चैधरी,सौरभ दीक्षित,मनोज तोमर,सौरभ चतुर्वेदी,राहुल अग्निहोत्री आदि ने बधाई दी।