बेरोजगारी की समस्या का निस्तारण करने के लिए बुंदेलखंड इंसाफ सेना ने सौंपा ज्ञापन कहा यदि समय से मिलेगा रोजगार तो मजदूर नहीं करेंगे आत्महत्या

न्यूज वाणी ब्यूरो/ज्योति सिंह
बाँदा- कई दशकों से बुंदेलखंड दैवीय आपदाओं की मार झेल रहा है जिसकी वजह से बुंदेलखंड का किसान मजदूर रोज किसी न किसी कारणवश आत्महत्या करता है या अपने आप को आग के हवाले कर लेता है इन्हीं सारी समस्याओं को देखते हुए आज बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी के द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित विज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया है पूरी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया है कि बुंदेलखंड का मजदूर व किसान कभी भूखमरी से तो कभी तंगहाली से परेशान होकर मौत को गले लगा लेता है इसके अलावा वर्तमान में कोरोना महामारी की वजह से परदेस में कमाई का जरिया ढूंढने गए मजदूर वापस अपने अपने गृह जनपदों में लौट कर आ गए हैं और जिसकी वजह से उन्हें ना तो समय से मजदूरी मिल पा रही है और ना ही उनके रोजगार की व्यवस्था हो पा रही है इसीलिए हम लोगों ने राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन देते हुए यह आग्रह किया है कि बुंदेलखंड में उचित रोजगार उपलब्ध कराने का काम करें ताकि यहां का मजदूर और किसान रोजगार पा सके ताकि वह किसी भी कारण से खुद वह उसके परिवार के लोग आत्महत्या करने के लिए विवश ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.