न्यूज वाणी ब्यूरो/मुमताज मन्सूरी
काशीपुर/उत्तराखंड- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर क्लीन एंड ग्रीन संस्था द्वारा 5 जून ष्विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर काशीपुर रेलवे स्टेशन को एक दर्जन पौधे गमलों सहित सौंपे गए तथा पौधों के संरक्षण का भी संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर क्लीन एंड ग्रीन संस्था के मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा द्वारा रेलवे विभाग द्वारा भेजे गए संकल्प पत्र को पढ़कर सुनाया गया तथा सबको इसके पालन की शपथ भी दिलाई गई। क्लीन एंड ग्रीन संस्था के पदाधिकारियों ने इस मौके पर अनलॉक वन के नियमों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाने का पालन करते हुए रेलवे विभाग के अधिकारियों को करीब एक दर्जन पौधे गमलों सहित सौपे। इस अवसर पर मुख्य रूप से रेलवे सुरक्षा बल इज्जतनगर मंडल के सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार, मुख्य यातायात निरीक्षक एसके राय, वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश, रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक ओ पी मीणा, माल अधीक्षक संजय राय आदि के अलावा क्लीन एंड ग्रीन के संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, मीडिया प्रभारी सुरेश शर्मा, सलाहकार विजय चैधरी, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, सचिव सत्य प्रकाश, सहसचिव विकल्प गुड़िया, सहमीडिया प्रभारी डॉ एम ए राहुल, संगठन सचिव विकी सौदा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गर्ग, प्रवेश राठी, प्रेस फोटोग्राफर प्रमोद चैहान उर्फ बंटी तथा क्लीन एंड ग्रीन संस्था के सोशल मीडिया प्रभारी मुमताज हुसैन मन्सूरी आदि लोग मौजूद रहे। इसके बाद क्लीन एंड ग्रीन संस्था द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एस डी एम कार्यालय, नगर आयुक्त कार्यालय, तथा कोतवाली में पहुंचकर भी पर्यावरण दिवस के मौके पर गमलों समेत अनेक पौधे सौंपे गए तथा पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया। उधर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जसपुर खुर्द साईं धाम कॉलोनी स्थित पवन वाटिका में करीब एक दर्जन पौधे कालोनी वासी पवन चतुर्वेदी व अरविंद शर्मा के सहयोग से लगाए गए।