कोरोना से 67 लाख से अधिक लोग संक्रमित दुनिया भर में, 3,94,000 से लोगों की मौत

कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 67 लाख के पार पहुंच चुका है। वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 94 हजार से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, “दुनियाभर में शनिवार सुबह तक कुल 67 लाख 31 हजार 824 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालों की संख्या 3 लाख 94 हजार 787 रही।”सीएसएसई ने कहा कि दुनिया में महामारी से संक्रमित हुए और इससे मरने वालों लोगों की संख्या अमेरिका में सबसे अधिक है।
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 1 लाख 9 हजार 127 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 18 लाख 97 हजार 239 मामले दर्ज किए गए हैं। कोविड-19 संक्रमण के 6 लाख 14 हजार 941 मामलों के साथ ब्राजील इसके बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जबकि रूस 4 लाख 49 हजार 256 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, 2 लाख 84 हजार 734 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 40 हजार 978 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 36 हजार 184 मामलों के साथ भारत, 2 लाख 34 हजार 531 मामलों के साथ इटली, 1 लाख 90 हजार 180 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 87 हजार 400 मामलों के साथ पेरू, 1 लाख 84 हजार 924 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 68 हजार 340 मामलों के साथ तुर्की, 1 लाख 67 हजार 156 मामलों के साथ ईरान, 1 लाख 22 हजार 499 मामलों के साथ चिली और 1 लाख 10 हजार 26 मामलों के साथ मेक्सिको महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो अमेरिका के बाद कुल 40 हजार 344 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं, यूरोपीय देशों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है। महामारी के चलते हुई 10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 34 हजार 21 मौतों के साथ ब्राजील, 33 हजार 774 मौतों के साथ इटली, 29 हजार 114 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 134 मौतों के साथ स्पेन और 13 हजार 170 मौतों के साथ मेक्सिको शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.