न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी- कोरोना वायरस के बचाव के लिए विधानसभा अध्यक्ष हनुमान बक्स पासी ने मवैया चैराहे पर स्थित सपा कार्यालय पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को माक्स वितरित किया। माक्स वितरित करने पर उन्होंने कहा कोरोना वायरस विस्तृत महामारी बन चुकी है इस महामारी से दूर रहने के लिए एक ही उपाय है सावधानी सावधानी ही इसका इलाज है इसके बचाव के लिए माक्स लगाएं और साबुन तथा सैनिटाइजर से हाथ धोते रहें कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रहे। उन्होंने कहां सभी कार्यकर्ता कोई भी व्यक्ति किसी मोहल्ले में लॉक डाउन होने के कारण जरूरी खाने पीने की चीजें खरीदने में असमर्थ है। उनको यथाशक्ति के अनुसार मदद करें और उन्होंने कहा आज संकट की घड़ी में समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार हर गरीब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। लोगों से अपील की सोशल डिस्टेंस का पालन करें समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज या साबुन से धुले आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष राज भवन पाल राजकुमार यादव सपा जिला सचिव भवानी पाल परवेज अहमद पत्रकार बंधु कुलदीप शुक्ला अखिलेश शुक्ला सुरजीत यादव दिनेश तिवारी संतोष शुक्ला विनय तिवारी राजेश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।