कोरोना की जंग में किशोरी हुई विजयी , जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

न्यूज वाणी ब्यूरो/एच एन आजमी
मऊ- मधुबन तहसील क्षेत्र के मर्यादपुर में 17 मई को जनपद का दूसरा कोरोना पाजिटिव का मामला एक किशोरी में पुष्ट होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था। तथा मर्यादपुर को हाट स्पाट घोषित करते हुए 50 लोगों का थर्मल स्कैनिंग करते हुए सैम्पल जांच हेतु भेजा गया।इसके बाद किशोरी को आजमगढ़ इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।कोरोना से 20 दिनों के जंग के बाद किशोरी विजयी हो गई तथा पूर्णतया स्वास्थ है। जिसके प्रोत्साहन के लिए जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के साथ ही प्रशासन की एक टीम मर्यादपुर पहुंच कर किशोरी को सम्मानित किया तथा जनपद मऊ के कोरोना वालंटियर का बांड एम्बेसडर घोषित किया ।जिलाधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी का कहना था कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं बल्कि बचाव की जरूरत है । यदि प्रत्येक व्यक्ति मास्क का प्रयोग करते हुए शोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन करें तो कोरोना वायरस से अपने व अपने लोगों का बचाव किया जा सकता है । उक्त अवसर पर सीएमओ सतीश चन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी लालबाबु दुबे,बीएसए ओपी त्रिपाठी, डा.राजीव कुमार,पंकज सिंह रहें

Leave A Reply

Your email address will not be published.