मथुरा पुलिस को मिली सफलता लूट का किया खुलासा

न्यूज वाणी ब्यूरो/ओमप्रकश सिंह
मथुरा- दिनांक 06.06.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के द्वारा चलाये जा रहे चैकिगं संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं तलाश वांछित अपराधी के अभियान के क्रम में,श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपराध महोदय व क्षेत्राधिकारी माँट के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक नौहझील विनोद कुमार मय पुलिस टीम के साथ कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर शासन द्वारा दिये गये आदेश निर्देशों के अनुपालन में लाकडाउन का पालन कराने देखरेख शान्ति सुरक्षा व्यवस्था व बी – स्कीम के अन्तर्गत चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन एवं लूट की घटना का अनावरण करने हेतु गठित टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बरौठ से ग्राम रामनगला को जाने वाली पक्की सडक पर यमुना एक्सप्रैसवे के अन्डरपास पुल के नीचे आड लेकर व्यक्ति का इन्तजार करने लगे तभी कुछ समय पश्चात ट्रक से एक व्यक्ति उतरकर सर्विस रोड पर रामनगला की ओर आया तो तभी गठित टीम द्वारा दबिश देकर उक्त व्यक्ति को दिनांक 06.06.2020 समय करीब 18.55 बजे पकड लिया गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र स्व. श्यामवीर निवासी बैलोठ थाना गोंडा जिला अलीगढ बताया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध असलाह मय 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुये अभियुक्त की निशादेही पर अभियुक्त के घर ग्राम बैलोठ से बाजना के व्यापारी से लूटे गये रूपयों में से 80,000 रूपये व एक बैग जिसमें व्यापारी घटना वाले दिन नौहझील से बाजना की तरफ रूपये लेकर जा रहा था अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ बाजना कट के पास पशु पैठ के सामने लूट लिया था बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 206/2020 धारा 394 भादवि पंजीकृत था अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपने दो अन्य साथियों के नाम बताये है। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी टीमे गठित की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी लूटपाट जैसी कई संगीन घटनायें कर चुका है अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.