न्यूज वाणी ब्यूरो
उन्नाव- पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर जी की पत्नी और वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद उन्नाव की अध्यक्षा श्रीमती मेघना गुप्ता जी के संयोजन में हेल्थ एंड हाईजीन इन कोविड-19विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस लाइन परिसर के छात्र छात्राओं ने बड़ी ही प्रेरणादाई कलाकृतियां उकेर कर समाज को कोरोना वायरस की चेतावनी के प्रति सजग करते हुए अनेकानेक सावधानियों के वरण का संदेश दिया। इस अवसर पर मेघना गुप्ता जी ने प्रतिभागियों को, कोविड19 के चलते, स्वास्थ्य और सफाई के प्रति जागरूक करते हुए उनके हुनर की बार बार सराहना की और कहा कि बच्चों के द्वारा जब संदेश दिया जाता है तब केवल घर के ही सदस्य नहीं बल्कि पूरा समाज जागरूक होता है। प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चंद्र मिश्रा और समन्वयन कर रहे परिवार परामर्शदाता डॉ आशीष श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर प्रतियोगिता सम्पन्न कराई। परिवार परामर्शदाता डॉ मनीष सिंह सेंगर ने अपने प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से सबके प्रति आभार जताया। छात्रा अनमोल सिंह ने भी अपने भाषण से सबको स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया।परिवार कल्याण केंद्र से आरक्षी सुरेखा शर्मा, आरक्षी रत्नेश यादव व एच सी पी नरेंद्र यादव, आरक्षी संजय यादव, अजय यादव, तेजवीर का सहयोग रहा। वामा सारथी अध्यक्षा मेघना गुप्ता जी ने सभी कलाकृतियों का अवलोकन और मूल्यांकन के बाद मेघना यादव कक्षा 6, आयुषी शाक्य कक्षा 10, आयुषी कक्षा 5, शौर्य सिंह कक्षा 6 को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय और सांत्वना स्थान की ट्रॉफी और उपयोगी उपहार सहित उत्कृष्ट कोटि के मास्क और सेनिटाइजर भेंट किए। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को भी उपहार भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। मेघना गुप्ता जी ने समापन पर सबके प्रति आभार जताते हुए आगे भी ऐसे प्रेरणादाई और जागरूकता के आयोजन कराने की घोषणा की।
Prev Post
Next Post