नेहरू युवा केंद्र बिजनौर की जिला युवा समन्वयक नम्रता कौशल के निर्देश पर ब्लाक वार पेन्टिंग अभियान

न्यूज वाणी ब्यूरो/डॉ अशोक शर्मा
बिजनौर/नहटौर- कोरोना संक्रमण से बचाव एवं कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पेंटिंग अभियान शुरू किया गया। अभियान के तहत ग्राम बिलासपुर में युवा मंडल सदस्यों के द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पेंटिंग बनाई गई। उन्होंने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना (कोविड-19) महामारी से गुजर रहा है।भारत में भी यह तेजी से फैल रहा है। स्थानीय प्रशासन, चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी व मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह न करते हुए जनहितार्थ अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम सबको उनका सम्मान व सहयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने गाँव में लोगों को माक्स पहनने, बार-बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की। अभियान का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विनय कुमार एवं मृत्युंजय त्यागी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संदीप कुमार, गौरव कुमार, प्रशांत कुमार, सुधांशु कुमार, अनुराग सिंह, आशुतोष, अभिषेक कुमार आदि युवाओं का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.