दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में मौसम में अचानक से बदलाव हुआ है। मौसम में बदलाव के बाद दिल्ली एनसीआर में तेज धूल भरी आंधी-तूफान के साथ बारिश भी शुरू हो गई है। आंधी-तूफान की वजह से दिन में पूरी तरह से अंधेरा छा गया है। आंधी तूफान की वजह से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जगह-जगह बिजली गुल हो गई है। हवाएं इतनी तेज गति से चल रही हैं कि कई जगह पेड़ भी उखड़ गए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज आशंका जताई थी कि दिल्ली एनसीआर में 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज धूल भरी आंधी और बारिश आ सकती है।
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते आई आंधी-तूफान में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 अन्य घायल हो गये। कुछ लोगों की मौत बिजली गिरने की वजह से भी हुई थी। प्रदेश के राहत आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि आंधी-तूफान की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान उन्नाव जिले में हुआ है। वहीं, बिहार के सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर और खगड़िया जिले में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी। सहरसा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है।
मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों के लिए चेतावनी जारी की है, जिसके मुताबिक, देश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है। मुंबई, कोंकण, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से लेकर बंगाल तक में आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही समुद्री इलाकों में मछुआरे को समुद्र की ओर जाने से मना कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.