सीतापुर। एक लाख का इनामी बदमाश सीतापुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया। बदमाश के कई गोली लगने की बात सामने आई है। क्रॉस फायरिंग में इंस्पेक्टर कोतवाली सीतापुर सहित तीन पुलिसकर्मियों को छर्रे भी लगे हैं, इन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। मरने वाला इनामी पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के मितौली का रहने वाला शरीफ बंजारा था। दो जिलों की पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। लूट और डकैती में सीतापुर के इमलिया थाने से इनामी दो साल से वांछित चल रहा था।
एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि शरीफ बंजारा का गिरोह बीते कुछ समय से जिले में फिर सक्रिय हो गया था। इसी को लेकर बीते एक सप्ताह पूर्व इसके एक साथी और पचास हजार के इनामी मोहर सिंह को गिरफ्तार भी किया गया। शरीफ बंजारा की तलाश में मुखबिरों को लगाया गया। जानकारी मिली थी कि रामकोट इलाके में आरोपी कुछ साथियों के साथ ठहरा हुआ है। रात करीब डेढ़ बजे इंस्पेक्टर कोतवाल नगर जैनुद्दीन अंसारी को सूचना मिली। इमलिया थाने पर तैनात इसरार खान और क्राइम ब्रांच की टीम शहर कोतवाल के साथ मौके पर भेजी गई। पुलिस को देख बदमाशो ने भी फायरिंग शुरू कर दी ।पुलिस की ओर से भी जवाबी हमला किया गया। इंस्पेक्टर जैनुद्दीन अंसारी, दरोगा इसरार खान, क्राइम ब्रांच में तैनात रवि वर्मा को छर्रे लगे हैं, जबकि शरीफ बंजारा की गोली लगने से मौत हो गई है घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया गया है। घायल पुलिस कर्मियों का हालचाल जानने एसपी आनन्द कुलकर्णी जिला अस्पताल पहुंचे। एक लाख का इनाम एडीजी जोन की तरफ से घोषित किया गया था।