न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी- आज बड़े मंगलवार को जनपद में जगह जगह पर प्रसाद वितरण किया गया। तथा शरबत पिलाया विवरण के मुताबिक जनपद के इन्हौना क्षेत्र में चिलौली में लोगों ने आज बड़े मंगलवार को राहगीरों को शरबत पिलाया तथा दुर्गेश दीक्षित ने कहा कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और सड़क पर चलने वाले लोगों को शरबत पिलाना पुण्य का काम है तथा दूसरी तरफ इन्हौना रायबरेली रोड पर भवानीपुर ग्राम द्वारा बड़े मंगलवार के उपलक्ष्य में आज प्रसाद में पूड़ी सब्जी व खीर वितरण किया गया और पानी भी पिलाया गया। तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अमरनाथ पांडेय यूथ ब्रिगेड के प्रतिनिधि राजू तिवारी ने कहा कि किसी भी बड़े मंगलवार सहित दिनों में भी भोजन पानी कराना हर मनुष्य का कर्तव्य है तथा कहा कि समाजसेवी अमरनाथ पांडेय जी जहां भी समाजिक कार्य होगा वहां पर बढ़ चढ़ कर योगदान करेंगे।इस मौके पर आयोजक प्रदीप तिवारी, अंकुर शुक्ला,शरद मिश्रा, प्रधान अयोध्या मौजूद रहे।