महिलाओं ने मांगी दुष्कर्मियों के लिए राष्ट्रपति से फांसी

फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी देश एवं प्रदेश मे महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों एवं बलत्कार की घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए महिला संगठनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अपराधी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई कर फांसी की सजा दिये जाने की मांग किया।बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर गुरूवार को व्यापार महिला संगठन की प्रदेश प्रभारी डा0 माधुरी साहू, गुलाबी गैंग की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला मौर्या, सखी मानव सेवा समिति की अध्यक्ष नमिता सिंह, भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की प्रदेश अध्यक्ष विजय लक्ष्मी साहू, भावना दिव्यांग संस्थान विद्यालय की अध्यक्ष भावना श्रीवास्तव के साथ महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जिसमे महिलाओं ने मांग किया कि महिलाओं व बालिकाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधियों के लिए कड़ी सजा का कानून बने और उसकी सुनवाई फास्ट्र ट्रैक के माध्यम से करते हुए तुरन्त दण्ड मिलना चाहिए। उन्होनें बलात्कारियों के लिए फांसी की सजा दिये जाने की मांग किया। इस मौके पर सुनिधि तिवारी, मधु साहू, सलानी मेहरोत्रा, फिरोज फात्मा, गीता गुप्ता, वन्दना द्विवेदी, राधा गुप्ता, परवीन बानो, संगीता द्विवेदी, कविता गुप्ता, गुरप्रीत कौर, रजनी शिवहरे, अंजना गुप्ता आदि रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.