रायबरेली। डलमऊ संवाददाता इंतजार सिंह की खास रिपोर्ट।
गदागंज। रमजान के आखिरी सप्ताह में शनिवार को गदागंज थाने में क्षेत्राधिकारी डलमऊ विनीत सिंह की अध्यक्षता व तहसीलदार डलमऊ तृप्ति गुप्ता की मौजूदगी में ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह व तहसीलदार तृप्ति गुप्ता ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा। वही सीओ हरतरह की जान करी लेते हुये कहा है की किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर सबसे पहले पुलिस को सूचित करते हुए सभी से अपील करते हुए।ईद के त्यौहार को शांत पूर्वक मनाने की बात कही तथा त्यौहार के दौरान किसी तरह की दिक्कत आने पर थाना प्रभारी निरीक्षक राम किशोर से रमजान के दौरान होने वाली समस्याएं भी बताई। प्रभारी निरीक्षक ने सभी से रमजान के दौरान होने वाली सभी परेशानियों को बताने के लिए कहा और उन्हें दर्ज कराया गया। ईद से पहले उन समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। तहसीलदार तृप्ति गुप्ता ने सभी लोगों से सौहार्द बनाए रखने को कहा ईस दौरान पर्यावरण के प्रति पीस कमेटी को दिया विस्तृत जानकारी व समरसता के साथ मनाये ईद गरिमामई उपस्थित ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र सिंह ग्राम प्रधान संतोष कुमार मौर्य ग्राम प्रधान कमलेश सिंह फौजी फैसल मास्टर ओमप्रकाश मौर्य शबाब हुसैन, पवन सिंह , सानु जैदी , रामशंकर मौर्य , अनिल ,मेराजुल ,मेराज विकास, शिव कुमार एवम गदागंज क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे और उनको सीओ विनीत सिंह व तहसीलदार तृप्ति गुप्ता ने काफी जानकारी दिया जिससे क्षेत्र में अच्छे से त्यौहार मनाया जा सके और कोई अराजकतत्व व्यवधान उत्पन्न ना कर सके।