बीए की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

न्यूज वाणी ब्यूरो/पंकज सिंह
बाँदा। शहर कोतवाली मवई बुजुर्ग गांव में बीए फाइनल की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार मवई बुजुर्ग गांव निवासी अंजना 21 वर्ष पुत्री शिवमंगल मामला ने फांसी लगाकर जान दे दी। जैसे ही पूरे मामले की जानकारी परिजनों को मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। तत्काल परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। संबंधित थाने की पुलिस में मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्मार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कालेज भेज दिया है। मृतक युवती के परिजन ने बताया कि कल देर शाम हम सभी लोगों ने एक साथ बैठकर खाना खाया था उसके बाद सभी लोग अपने अपने कमरे में सोने के लिए चले गए थे। और जब सुबह काफी समय बीत जाने के बाद बहन के कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो हम लोगों ने दरवाजे के अंदर झांक कर देखा तो और फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। कभी किसी तरह से दरवाजे को खोलकर हम लोग अंदर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल फांसी लगाने का कोई कारण समझ में नहीं आ रहा है। क्योंकि न तो हमारे घर में कोई विवाद होता था और न ही कोई आपस में लड़ाई झगड़ा था। आखिर किस बात को लेकर फांसी लगाई है यह पूरी तरह से जानकारी नहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि आज सुबह मवई गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है वह युवती मानसिक रूप से परेशान थी। जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली फिलहाल शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही जो तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.