फतेहपुर। न्यूज वाणी दिल्ली मे आयोजित कला आकार फाउंडेशन की तरफ से चित्रा प्रतियोगिता मे गिनीज बुक आॅफ रिकाॅर्ड मे जनपद के लाल सौरभ कुमार वर्मा ने नाम दर्ज कराकर जिले का नाम रोशन करने पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों ने माल्र्यापण कर स्वागत किया। रविवार को पीलू तले चैराहा स्थित कैम्प कार्यालय मे वैश्य एकता परिषद के युवा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम मे 3 जून को आयोजित कला आकार फाउंडेशन द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता मे जनपद के चित्रकार सौरभ कुमार वर्मा ने शामिल होकर गिनीज बुक आॅफ रिकार्ड मे अपना नाम दर्ज कराने पर माल्र्यापण कर स्वागत करते हुए बधाई दी। चित्रकार सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता मे देशभर के 1145 चित्रकार शामिल हुए सभी कलाकारों ने एक पड़ एक जिंदगी थीम पर आधारित पेंटिग बनाकर पूरे विश्व को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा इस प्रतियोगिता मे उनके द्वारा चित्रकला के माध्यम से गिनीज बुक आॅफ रिकार्ड मे अपना नाम दर्ज कराकर जिले का नाम रोशन किया। उन्होने बताया कि इससे पहले चीन के 750 चित्रकारो ने मिलकर पेंटिंग बनायी थी अब यह रिकार्ड भारत के नाम दर्ज हो चुका है। अपनी कला से जिले का नाम रोशन करने वाले सौरभ कुमार वर्मा का वैश्य एकता परिषद के पदाधिकारियों ने माल्र्यापण कर स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर परिषद के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप गुप्त, प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्त, अरूण जायसवाल, अमित शरन बाबी, आशीष अग्रहरी, नरायण बाबू गुप्ता, गुड्डू मोदनवाल, विनोद मोदनवाल, सतीश साहू, मनोज सोनी, धर्मेन्द्र गुप्त, दीपक साहू आदि मौजूद रहे।