13 जून को होने वाले वैश्य सम्मेलन की सफलता की सौपीं गयी जिम्मेदारी

फतेहपुर। न्यूज वाणी अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक मे 13 जून को होने वाले वैश्य सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियांे को जिम्मेदारी सौंपी गयी और युवा इकाई को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दी गयी।
रविवार को परिषद की एक बैठक कैम्प कार्यालय पीलू तले चैराहे पर सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप गुप्त ने कहा कि आगामी 13 जून को अपराहन 2 बजे से जीटी रोड़ स्थित गुरू पैलेस मे वैश्य सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमे परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 सुमन्त गुप्त भी उपस्थित रहेगे। उक्त सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी पदाधिकारियों को सक्रिय होना पड़ेगा। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे परिषद के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्त ने कहा कि समाज को एक सूत्र मे पिरोने तथा संगइन की नीतियों को आम वैश्य समाज के बीच मे पहुंचाने के उद्देश्य से उक्त सम्मेलनन आयोजित किया गया है इसलिये संगठन के सभी पदाधिकारी कमर कस ले जिससे उक्त सम्मेलन पूर्ण सफल हो सके। युवा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने कहा कि संगठन जो भी जिम्मेदारी सौपेगा उनके पदाधिकारी उस जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन करेगें। उन्होनें कहा कि उनकी टीम घर-घर जाकर वैश्य परिवारों को उक्त सम्मेलन मे उपस्थित दर्ज कराने का आग्रह करेगे। इस मौके पर अमित शरन बाबी, गुड्डू मोदनवाल, अरूण जायसवाल, सतेन्द्र अग्रहरी, विनोद मोदनवाल, सतीश साहू, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरी, धर्मेन्द्र गुप्त, दीपक साहू, राधेश्याम हरायण, सावन गुप्त, नयन बाबू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.