प्राइवेट अस्पताल व मैरिज हालों के विरूद्ध महिला संगठन चलायेगा अभियान

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी मैरिज हाल एवं प्राइवेट अस्पतालों मे पार्किंग न होने के कारण सड़कों पर लगने वाले जाम पर आक्रोश व्यक्त करते हुए महिला संगठन ने मोर्चा खोलते हुए प्रशासन से इनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
गुरूवार को भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की महिला संगठन की एक बैठक दक्षिणी गौतम नगर स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुयी। जिसमे अध्यक्ष जागृति तिवारी ने कहा कि मैरिज हाल एवं प्राइवेट हास्पिटल मे पार्किंग सुविधा न होने के बाद भी अधिकारियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर उनका संचालन किया जा रहा है जिससे प्राइवेट अस्पताल एवं मैरिज हालों के बाहर खड़े होने वाहनों से सड़क का आवागमन बाधित होता है और जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होनें कहा कि जाम की समस्या से आने जाने वाले लोगों के साथ ही एम्बुलेंस भी फंस जाती है जिससे मरीज तड़पते रहते है। उन्होनंे प्रशासन को चेतावनी देते हुए ऐसे मानक विहीन प्राइवेट हास्पिटल एवं मैरिज हालों पर कार्यवाही किये जाने की मांग किया। साथ ही कहा कि यदि प्रशासन इन मानक विहीन प्राइवेट हास्पिटल एवं मैरिज हालांे पर कार्यवाही नही करता तो जुलाई से महिला संगठन इनके विरूद्ध अभिभान चलायेगा और भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों की शिकायत पर कार्यवाही कराई जायेगी। इस मौके पर मनीषा द्विवेदी, रीता देवी, सराजे त्रिपाठी, ऊषा मिश्रा, उर्मिला देवी, शालिनी देवी, रमा पाल, सुमन सिंह आदि रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.