WI VS SL पहला टेस्ट : अंतिम दिन किसी भी करवट बैठ सकता हैं ऊंट

पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। टेस्ट के अंतिम दिन रविवार को श्रीलंका को जीत के लिए 277 रन चाहिए और उसके सात विकेट बचे हैं। 453 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने शनिवार को चौथे दिन स्टंप्स के समय तक दूसरी पारी में 53.4 ओवर में तीन विकेट पर 176 रन बना लिए थे। मेहमान टीम की जीत का दारोमदार कुशल मेंडिस पर है, जो इस समय 94 रन बनाकर क्रीज पर हैं। सलामी बल्लेबाज मेंडिस 186 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्के उड़ा चुके हैं। उनके साथ लाहिरू गमागे (0) नाबाद हैं। एंजेलो मैथ्यूज ने 80 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली। कप्तान दिनेश चांदीमल 15 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। रोशेन सिल्वा ने 14 और कुशल परेरा ने 12 रन का योगदान दिया। स्टुअर्ट गेब्रियल, जेसन होल्डर और देवेंद्र बिशू 1-1 विकेट झटक चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.