सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ओबरा के निर्देशन में रोकथाम अपराध, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन में शैलेश कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक चोपन, मय हमराही अश्वनी कुमार सिंह, का0 प्रदीप कुमार राय, का0 जितेश कुमार सिंह म0का0 किरन सिंह द्वारा तलाश व चेकिंग मे संदिग्ध व्यक्ति / वाहनहेतु सलखन बाजार में मामूर था। मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि मादक पदार्थ तस्कर उड़िसा से कार DL 3C BK 0470 मांजा सिल्वर रंग से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर बनारस की तरफ जाने वाले है। इस बात पर विश्वास करके SHO हमराही के साथ मारकुण्डी पहाड़ी के नीचे चढाई के पास आ गया तो वही पर चौकी प्रभारी गुरमा SI जयशंकर राय का0 कमलेश यादव, का0 नसीम खाँ चौकी गुरमा थाना चोपन सोनभद्र मिले। उनको सूचना से अवगत कराते हुए यह सूचना कृष्ण गोपाल सिंह क्षेत्राधिकारी ओबरा को भी अवगत कराया गया और बैरियर लगाकर गाड़ीयों की चेकिंग शुरु करायी गयी थोड़ी देर में कृष्ण गोपल सिंह क्षेत्राधिकारी ओबरा सोनभद्र भी आ गये करीब एक घंटा चेकिंग कराने के बाद करीब 3.30 AM पर गाड़ी संख्या DL 3C BK 0470 मांजा सिल्वर कलर आयी जब हम लोगों ने टार्च की रोशनी मार कर रोका तो भागना चाहे लेकिन गाड़ी के आगे बैरियर लगाकर रोक लिया गया और गाड़ी में बैठे तीन पुरुष व एक महिला को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पुछते हुए गाड़ी की तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम अमरेश प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह S/O शिव प्रसाद सिंह R/O अशरफा बाद PS महराजगंज जिला रायबरेली बताया। तलाशी मे दो मोबाइल एक सैमसंग, दूसरा जियो कम्पनी व दो अदद ATM देवेन्द्र व अमीता सिंह नाम के बरामद हुआ। दूसरे ने अपना नाम सतीश सिंह S/O विरेन्द्र सिंह R/O मऊ सर्की थाना महराजगंज रायबरेली बताया। तलाशी मे दो अदद मोबाइल एक लावा दूसरा सैमसंग का बरामद हुआ। तीसरे ने अपना नाम शूभम भारती S/O राम केवल R/O कैर PS महराजगंज रायबरेली बताया । तलाशी मे दो मोबाईल एक वीवो व दूसरा लावा कम्पनी, तीन अदद ATM शूभम भारती के नाम का व 130 रुपया नकद बरामद हुआ। चौथी ने अपना नाम महिला का0 के पुछने पर पिंकी गुरुंग W/O हरीश गुरंग R/O रांझो गाँधी व्यायाम शाला थाने के पीछे छठवी बटालियन थाना रांझी जि0 जबलपुर मध्यप्रदेश बतायी। उसके पास से दो अदद मोबाईल एक सोनी दूसरा सैमसंग व 70 रुपया नकद बरामद हुआ। जब कार सं0 DL 3C BK 0470 की डिग्गी को खोलकर देखा गया तो तीस पैकेट भिन्न-2 बजन के सीलो टेप से टेपिंग किया हुआ बरामद हुआ। जब इन पैकेटो के सम्बन्ध में पकड़े गये लोगो से पूछा गया तो इन लोगों ने बताया कि इन पैकेटो में मादक पदार्थ है। जिसे हम लोग उड़िसा से लाकर रायबरेली जा रहे थे कि पकड़े गये। बरामद गांजा का कुल वजन करीब 82 Kg पाया गया। पूछने पर चारो अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग उड़िसा से मादक पदार्थ लाकर रायबरेली में बेचते है। थाना चोपन पर मु0अ0सं0 135/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर उपरोक्त 04 अभियुक्तों को जेल भेजा गया।