समलैंगिक युगल ने साबरमती नदी में छलांग लगाकर की आत्महत्या

अहमदाबाद। साबरमती नदी में एक समलैंगिक युगल ने छलांग लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले इन दोनों महिलाओं में से एक ने अपनी बच्ची को भी नदी में फेंक दिया। साबरमती रिवर फ्रंट (पश्चिम) पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने एलिसब्रीज के निकट कंक्रीट के रास्ते पर खुरचकर सुसाइड नोट लिखा। यहीं से दोनों महिला नदी में भी कूद गई। दोनों महिलाएं अहमदाबाद जिले के राजोडा गांव में एक निजी कंपनी में काम करती थी।
अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाओं ने सुसाइड नोट में कथित तौर पर यह लिखा है, ‘हमने दुनिया से खुद को अलग कर लिया था ताकि हम एक साथ रह सकें लेकिन दुनिया फिर भी हमें जीने नहीं दे रही थी।’ उन्होंने बताया, ‘समलैंगिक संबंध की वजह से पैदा हो रही समस्याओं से तंग आकर दोनों ने आत्महत्या कर ली। दोनों महिलाओं में से एक शादीशुदा थी और उनकी एक तीन साल की बच्ची थी जिसे उसने नदी में पहले फेंक दिया। इसके बाद दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे को दुपट्टे से बांधकर नदी में छलांग लगा दी। मृतका की पहचान 30 वर्षीय आशा ठाकोर और 28 वर्षीय भावना ठाकोर तथा तीन साल की बच्ची मेघा के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाएं अहमदाबाद जिले के राजोडा गांव में एक निजी कंपनी में काम करती थी। आशा बावला क्षेत्र में रहती थी जबकि भावना राजोडा गांव में रहती थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.