झालावाड़ (जीएनएस न्यूज ) झालावाड़ जिले के पिड़ावा थाना क्षेत्र के खेड़ा निपानिया गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की रविवार देर रात को तलवार से वार कर हत्या कर दी। महिला की चीख पुकार की आवाज सुनकर उसका देवर बीच बचाव करने पहुंचा। तब गुस्साए व्यक्ति ने उसे भी पर हमला कर घायल कर डाला। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद हत्या का आरोपी पति मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। हत्या के पीछे पत्नी पर चरित्र संदेह बताया जा रहा है। हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हत्या की असली वजह सामने आ सकेगी।पिड़ावा थानाप्रभारी रामभरोसी मीणा ने बताया कि क्षेत्र के खेड़ा निपानिया गांव में रहने वाला आरोपी दुर्गालाल मेघवाल मजदूरी करता था। उसका अक्सर अपनी पत्नी सन्तोष बाई (32) से चरित्र पर संदेह को लेकर झगड़ा होता रहता था।रविवार रात करीब 11 बजे भी दम्पति के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद गुस्साए दुर्गालाल ने पत्नी संतोष पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर डाली। चीख पुकार सुनकर संतोष का देवर श्यामलाल दौड़कर कमरे में पहुंचा।वहां बीच बचाव करने पर दुर्गालाल ने छोटे भाई श्यामलाल पर हमला कर दिया। इससे वह भी घायल कर दिया। दुर्गालाल के भागने के बाद गांव वाले इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, परिजनों ने गंभीर घायल संतोष को पिड़ावा के अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव को ससुर शंकरलाल को सौंप दिया। इस दौरान मृतका संतोष बाई के पिता कालूराम मेघवाल निवासी गांव जालनी थाना पगारिया, झालावाड़ भी पिड़ावा अस्पताल पहुँचे।पिड़ावा पुलिस ने देवर श्यामलाल मेघवाल की रिपोर्ट पर आरोपी पति दुर्गालाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अनुसंधान शुरू कर दिया है।