ताबड़तोड़ छिनैतियों से दहला परशदेपुर।

 

धर्मेंद्र तिवारी (संवाददाता) पुलिस की नाक के नीचे से अपराधी वारदातों को दे रहे अंजाम।

सलोन। नगर पंचायत परशदेपुर की चौकी के अंतर्गत स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा परशदेपुर के खाता धारक मो. कादिर पुत्र मो. हुसैन निवासी ग्राम मुस्तफाबाद थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ ने बताया कि लगभग पौने चार बजे बैंक से बीस हजार रुपये निकलवा कर जैसे ही बैंक के बाहर निकला की कुछ लोग बैंक के बाहर पहले से ही खड़े थे!और अचानक धक्का मारकर रूपया छीन लिया!पीड़ित इससे पहले कुछ समझ पाता उससे पहले ही बदमाश मोटरसाइकिल से भाग खड़े हुये!जबकि वहॉ पर पहले से ही पुलिस की 100नं. की गाड़ी खड़ी थी! लेकिन पुलिस ने दौड़ना मुनासिब नही समझा! उसके बाद पीड़ित शाखा प्रबंधक से मिला और अपनी आप बीती बतायी! और सीसीटीवी के जरिये मदद करने को कहा तो शाखा प्रबंधक का कहना था कि ये काम मेरा नही है! पुलिस का है! आपको जो करना है करो!जबकि ये कोई पहला वाक्या नही है!उपरोक्त वारदातों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है! व इन्ही दो चार दिनों के अंदर परशदेपुर क्षेत्र में बदमाशों द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया गया! ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, किरही का नाला,रामबाग आदि जगहों पर चंद दिनों के अंदर बदमाशों द्वारा कई लोगों से छिनैती की गयी! फिलहाल पुलिस ने किरही का नाला के पास की घटना का तुरंत खुलासा कर दिया था! जिसमें पड़ोसी जिले के शातिर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था! इतना होने के बावजूद भी हमारी स्थानीय पुलिस नही चेत रही है! जिससे अपराधी पुलिस की नाक के नीचे से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है! और जनता में भय का माहौल बना कर सरकार को बदनाम कर रहें हैं! जबकि सारे संसाधन होते हुये भी पुलिस इन्हे रोकने व पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है! अगर इसी तरह चलता रहा तो जनता का विश्वास पुलिय़स से शीघ्र ही पूरी तरह से टूट जायेगा!!
रिपोर्टर-
धर्मेन्द्र तिवारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.