पत्रकारों की सुरक्षा के लिए प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

फतेहपुर। न्यूज वाणी प्रदेश के पत्रकारों पर बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर फतेहपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर घटनाओं पर रोक लगाने के साथ सुरक्षा मुहैया कराने की मांग किया।
बुधवार को फतेहपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई मे जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए प्रदेश मे पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं की कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की। मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन मे पत्रकारों ने सूबे के सम्पादक व पत्रकारों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने व दबंगों पर मुकदमा कायम कर अतिशीघ्र गिरफ्तारी कराये जाने की मांग की। ज्ञापन मे पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं मे दो दिन पूर्व राज्य मुख्यालय से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक के सम्पादक सुभाष राय को उनके घर मे घुसकर एसटीएफ निरीक्षक रणजीत राय द्वारा उनके परिजनों के सामने बेइज्जत करते हुए जान से मार देने की धमकी देने व वसूली का विरोध करने पर औरैया के देवकली पुलिस चैकी के सामने दबंगों द्वारा समाचार चैनलों के दो पत्रकारों को बुरी तरह से पीटे जाने आदि घटनाओं की कड़े शब्दों मे निंदा करते हुए मुख्यमंत्री से मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर मनोज मिश्रा, श्रवण श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, महेश सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रेमलाल साहू, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, हरीश शुक्ला, दीपक अग्निहोत्री, राजेश सिंह डब्बू, अवनीश सिंह चैहान, इन्द्रकुमार दीक्षित, रजोल, इशरार अहमद, इलियास अहमद, मो0 शमशाद, रामचन्द्र सैनी, चमन इरफान शीबू, संदीप केशरवानी, बबलू मौर्य, जगन्नाथ, रमेश यादव, दीपू मौर्य, पंकज मौर्य, जतिन द्विवेदी, रामबाबू चतुर्वेदी, सुनील गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह राणा आदि पत्रकार एवं छायाकार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.