फतेहपुर। न्यूज वाणी तेज हवाओं के साथ आये चक्रवर्ती आंधी तूफान ने पल भर मे जिलेभर मे तबाही मचा दी जिससे कई मकान जहां ढह गये वहीं पुलिस चैकी भी इस तूफान से बच सकी। सैकड़ों दो पहिया और चार पहिया वाहन तेज तूफान से गिरे हरे पेड़ की चपेट मे आ जाने से जहां क्षतिग्रस्त हो गये तो वहीं सैकड़ांे विद्युत पोल उखड़कर गिर गये। कई मार्गों मे यातायात बाधित रहा तो वहीं विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी।
बुधवार को लगभग ढाई बजे अचानक तेज हवाओं के साथ चक्रवर्ती तूफान ने देखते ही देखते कुछ ही पल मे तबाही मचाकर चली गयी। आंधी के साथ हुयी हल्की बारिश ने जिस तरह से कुछ मिनटों मे तबाही मचाही वह देखते ही बन रहा था। कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस चैकी के बगल मे लगे पेड़ जड़ से उखड़कर चैकी की छत पर गिर गया जिससे चैकी मे मौजूद सिपाही की जान बाल-बाल बच सकी। वहीं पेड़ की चपेट से नीचे खड़े कई बाइक दब गयी। इसी तरह कलेक्ट्रेट चैराहे मे गिरे पेड़ से करीब दो दर्जन से अधिक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। जिला पूर्ति कार्यालय का भारी भरकम पेड़ के गिरने से कार्यालय के सामने अनिल घोषी की घर की दिवारों मे दरारें आ गयी तो वहीं अन्य स्थानांे पर भी पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गये और सैकड़ांे विद्युत पोल उखड़कर तूफान से गिर गये और विद्युत लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। चन्द मिनटों के चक्रवर्ती तूफान ने जिस तरह से तबाही मचायी उससे हर इंसान मे हडकंप मच गया। वहीं विद्युत व पेड़ों के गिरने से विद्युत आपूर्ति व यातायात बाधित रहा। आपूर्ति को दुरूस्त करने के लिए विद्युत विभाग व नगर पालिका की टीम जुट गयी लेकिन जिस तरह से आंधी तूफान मे विद्युत पोल उखड़कर गिरे हैं और लाइन क्षतिग्रस्त हुयी है उससे आपूर्ति चालू होने मे काफी वक्त लग सकता है। समाचार लिखे जाने तक किसी तरह की जान हानि की सूचना नही प्राप्त हुयी है। वहीं अर्द्धरात्रि मे भी आये तूफान ने भी लोगों का काफी नुकसान किया।
Next Post