ब्रह्माकुमारियों ने मनाया प्रथम मुख्य प्रशासिका का स्मृति दिवस

न्यूज वाणी ब्यूरो
सादाबाद। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय केंद्र पर गुरुवार को संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी का 55 वां अव्यक्त स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि जगदम्बा सरस्वती बहुत ही निष्ठावान, संस्कारित, कर्तव्य परायण थी। आज माँ की पुण्य स्मृति पर हम सभी उनके हर गुण विशेषताओं को जीवन में धारण कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते है।
जनपद प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीता दीदी ने मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती के व्यक्तिव पर प्रकाश डालते हुए कहा की जगदम्बा सरस्वती का व्यक्तित्व बहुत ही शक्तिशाली था। उन्होंने ऐसी स्थिति प्राप्त कर ली थी कि उनकी मात्र एक दृष्टि से सामने वाली आत्मा का मन पवित्र और शांत हो जाता था। कार्यक्रम का मध्य में एसडीएम राजेश कुमार, चेयरमैन रविकांत अग्रवाल सहित सभी ब्रह्माकुमारी बहनों ने गलवान घाटी में शहीद हुऐ देश के जवानों की आत्मा की शान्ति के लिए मौन व्रत एवं दीपक जलाकर श्रद्धाजली अर्पीत की। वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीकेभावना बहन ने मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डाला। सभा में सर्वजनों को मास्क वितरित किये गये। कार्यक्रम में बीके हरिदत्त, गीता गौड़, अशोक जैसवाल, बीके बबित, हीरालाल, मिथलेश बहन, महेश भाई, रश्मि बहन, रामबाबू भाई, महेश भाई, स्नेहलता पचैरी, राधा बहन आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.